5 ऐतिहासिक टेस्ट मैच जो भारत हर हाल में जीत सकता था

sachin-tendular-pakistan-1999-1474522302-800

4) अप्रैल 2009, वेलिंगटन, न्यूजीलैंड के साथ मैच ड्रॉ हुआ

gautam-gambhir-india-new-zealand-wellington-2009-1474523293-800

ये उनमें से एक टेस्ट है जो पूरी तरह से जेब में था, लेकिन भारतीय टीम ने इसे हाथ से जाने दिया। ये भारतीय टीम के खेले बेहद रोमांचक टेस्ट में से एक है, सचिन, धोनी और हरभजन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने पहली पारी में 379 रन बनाए। जवाब में न्यूज़ीलैंड टीम की पारी महज़ 197 रन पर ही सिमट गई, जहीर ने 5 विकेट झटके जबकि हरभजन ने कीवी मिडल ऑर्डर का सफाया किया। 182 रन की विशाल लीड के बावजूद भारतीय टीम 116 ओवर्स तक अजीब अंदाज में बल्लेबाज़ी करती रही और 434 रन बना दिए, गंभीर ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 167 रन बनाए। भारत ने न्यूज़ीलैंड को विशालकाय 617 रन का टारगेट दिया। भारत के पास काफी समय था, चौथे दिन के अंत तक न्यूज़ीलैंड को 167 रन पर 4 झटके देने के बाद उन्हें लगा की जीत निश्चित है। लेकिन आखिरी दिन बारिश के चलते सिर्फ 38 ओवर का खेल ही हो सका औऱ मैच ड्रॉ हो गया , न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट पर 281 रन बनाए और रॉस टेलर ने 107 रन बनाए । भारत की अजीब गतिविधियों की वजह से ये टेस्ट ड्रॉ हुआ और सीरीज़ 1-0 से भारत के नाम रही। लेकिन भारत की उदासीनता जगजाहिर हो गई और जिस मैच को आसानी से जीता जा सकता था वो ड्रॉ रहा।

App download animated image Get the free App now