चमारा कपुगेदरा
यब बात आज तक किसी को समझ नहीं आयी कि कपुगेदरा ने बिना एक भी शतक जमाये कैसे 100 से ज्यादा एकदिवसीय मैच खेल लिए और सबसे बड़ी बात की उनका औसत भी 21 के करीब का ही है।
दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में अपना पदार्पण मैच खेला था। तब से अभी तक उनका करियर 10 साल से ज्यादा का हो चुका है। मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के बावजूद कपुगेदरा ने अभी तक एक भी एकदिवसीय शतक नहीं लगाया है।
इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद वो लगातार श्रीलंका की टीम का हिस्सा बने हुए हैं और हाल में ही श्रीलंका-पाकिस्तान की सीरीज में भी वो श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे। अभी तक खेले अपने 102 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने सिर्फ 8 बार 50 रनों से ऊपर की पारी खेली है जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 95 रहा है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2008 में बनाया था।