5 प्रतिष्ठित बल्लेबाज जो एकदिवसीय करियर में शतक नहीं लगा पाये

जिमी एडम्स

Jimmy Adams of the West Indies

90 के दौर में जिमी एडम्स ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें वेस्टइंडीज की टीम जरूरत के अनुसार किसी भी जगह खिला सकती थी। मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत में या फिर विकेटकीपर की जरूरत या फिर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज की जरूरत, एडम्स किसी भी जगह फिट हो जाते थे।

इन सब के बावजूद उनके साथ सबसे बड़ी परेशानी थी कि बल्लेबाजी क्रम में उनका कोई निश्चित स्थान नहीं था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज से लेकर 9वें नंबर तक सभी क्रम पर बल्लेबाजी की लेकिन किसी भी एक स्थान पर उन्हें 25 से ज्यादा पारियां नहीं मिली। किसी वजह से 127 एकदिवसीय मैच खेलने के बावजूद उन्होंने एक भी शतक नहीं जमाया।

अपने एकदिवसीय करियर में एडम्स ने करीब 30 की औसत से 2000 से अधिक रन बनाए लेकिन कभी भी 100 के आंकड़े को पार नहीं कर पाये। इसके विपरीत उन्होंने टेस्ट मैचों में 6 शतकीय पारियां खेली जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।

वहीं एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 14 अर्द्धशतकीय पारियां खेली जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 82 रन रहा था।

App download animated image Get the free App now