नज़र हटते ही विकेट उड़ा देते हैं यह 5 गेंदबाज़

google.com

आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है और इसे लोग बहुत ही रोमांचक ढंग से देखते हैं और कोशिश करते हैं कि वह इस खेल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, कुलदीप यादव जैसे होनहार गेंदबाज़ मौजूद हैं। इन सभी गेंदबाजों में इतना हुनर है कि वह बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को आउट करने की क्षमता रखते हैं। इन गेंदबाजों में कुछ आलराउंडर भी शामिल है लेकिन वह भी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं। आप सभी ने हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन जरुर देखा होगा और आपको बता दूं कि हार्दिक अच्छे गेंदबाज़ के अलावा बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं।

Ad

आज हम आपसे भारतीय क्रिकेट टीम के 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो बल्लेबाज के नज़र हटाते ही गिल्ली उड़ा देते हैं। वैसे तो सभी गेंदबाज़ मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन हमने जो लिस्ट तैयार की है, उसमे गेंदबाज़ के रिकॉर्ड भी शामिल हैं।

कुलदीप यादव

google.com

14 दिसंबर 1994 उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जन्में कुलदीप यादव बांए हाथ के धीमी गति के गेंदबाज हैं और यह तीनों फॉर्मेट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। कुलदीप यादव इंडियन प्रीमियर लीग में 2012 से 2014 तक मुम्बई इंडियन्स के लिए खेलते थे और 2014 से अब तक कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। कुलदीप यादव के पिता का नाम राम सिंह यादव तथा माता का नाम ऊषा यादव है। कुलदीप यादव के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए उनका परिवार कानपुर शहर में बस गया। आपको बता दूं कि कुलदीप टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में 20 स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 एकदिवसीय मैचों में कुलदीप का विशेष योगदान रहा है।

Ad

युजवेंद्र चहल

google.com

छोटे कद के दिखने वाले युजवेंद्र चहल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के अजंता मेंडिस के बाद ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट में एक मैच में 6 विकेट लिए हों। चहल ने यह कारनामा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 01 फरवरी 2017 को बैंगलोर में किया था, उस मैच में इन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 23 जुलाई 1990 को हरियाणा में जन्में युजवेंद्र चहल का कद 5 फीट 6 इंच है और वह दाहिने हाथ के गेंदबाज़ हैं। भारत-ज़िम्बाब्वे श्रृंखला 2016 में इन्हें 15 सदस्य टीम में चयन किया गया। इस कारण इन्होंने अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 11 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में की और इसके साथ ही श्रृंखला के दूसरे ही मैच में चहलने 3 विकेट भी लिए थे।

Ad

जसप्रीत बुमराह

google.com

गुजरात में जन्में जसप्रीत बुमराह का पूरा नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह है, जिनका जन्म 6 दिसम्बर 1993 को हुआ था। आपको बता दूं कि जसप्रीत अपने अलग बॉलिंग एक्शन के लिए प्रसिद्ध हैं और वह गुजरात और मुंबई इंडियंस टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं।

Ad

भुवनेश्वर कुमार

google.com

5 फ़रवरी 1990 को मेरठ उत्तर प्रदेश में जन्मे भुवनेश्वर कुमार टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। भुवनेश्वर कुमार दाँयें हाथ की मध्यम तेज स्विंग गेंदबाज़ी करने के साथ ही मध्यक्रम में दाँयें हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं, जो उन्हें एक हरफ़नमौला क्रिकेट खिलाड़ी बनाता है। आपको बता दूं कि भुवनेश्वर कुमार ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 2012 में भारत-पाकिस्तान सीरिज से शुरु किया था।

Ad

आर अश्विन

google.com

रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए जाने जाते हैं। अनिल कुंबले की तरह रविचंद्रन अश्विन भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट में करियर बनाने को प्राथमिकता दी। तमिलनाडु में जन्मे रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितम्बर 1986 को हुआ था और इनका कद 6 फीट 2 इंच है। 2010 की शुरुआत में आश्विन को टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications