युजवेंद्र चहल
छोटे कद के दिखने वाले युजवेंद्र चहल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के अजंता मेंडिस के बाद ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट में एक मैच में 6 विकेट लिए हों। चहल ने यह कारनामा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 01 फरवरी 2017 को बैंगलोर में किया था, उस मैच में इन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 23 जुलाई 1990 को हरियाणा में जन्में युजवेंद्र चहल का कद 5 फीट 6 इंच है और वह दाहिने हाथ के गेंदबाज़ हैं। भारत-ज़िम्बाब्वे श्रृंखला 2016 में इन्हें 15 सदस्य टीम में चयन किया गया। इस कारण इन्होंने अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 11 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में की और इसके साथ ही श्रृंखला के दूसरे ही मैच में चहलने 3 विकेट भी लिए थे।
जसप्रीत बुमराह
गुजरात में जन्में जसप्रीत बुमराह का पूरा नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह है, जिनका जन्म 6 दिसम्बर 1993 को हुआ था। आपको बता दूं कि जसप्रीत अपने अलग बॉलिंग एक्शन के लिए प्रसिद्ध हैं और वह गुजरात और मुंबई इंडियंस टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं।