भुवनेश्वर कुमार
5 फ़रवरी 1990 को मेरठ उत्तर प्रदेश में जन्मे भुवनेश्वर कुमार टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। भुवनेश्वर कुमार दाँयें हाथ की मध्यम तेज स्विंग गेंदबाज़ी करने के साथ ही मध्यक्रम में दाँयें हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं, जो उन्हें एक हरफ़नमौला क्रिकेट खिलाड़ी बनाता है। आपको बता दूं कि भुवनेश्वर कुमार ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 2012 में भारत-पाकिस्तान सीरिज से शुरु किया था।
आर अश्विन
रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए जाने जाते हैं। अनिल कुंबले की तरह रविचंद्रन अश्विन भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट में करियर बनाने को प्राथमिकता दी। तमिलनाडु में जन्मे रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितम्बर 1986 को हुआ था और इनका कद 6 फीट 2 इंच है। 2010 की शुरुआत में आश्विन को टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला।