इस बात में कोई शक नहीं कि आईपीएल दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग है। इस टूर्नामेंट ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। दुनिया का हर क्रिकेटर इस महाकुंभ का हिस्सा बनना चाहता है। हर साल आईपीएल नीलामी के लिए कई खिलाड़ी अपना नाम देते हैं, लेकिन कुछ ही क्रिकेटर्स को ख़रीदार मिल पाते हैं। आईपीएल के हर सीज़न में कई खिलाड़ी डेब्यू करते हैं, इस साल भी कई खिलाड़ियों के लिए ये पहला आईपीएल है। हम यहां उन 5 शानदार खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिनके लिए ये डेब्यू आईपीएल है।
#5 मोईन अली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)
मोईन अली इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, वो ग्रीम स्वान की जगह इंग्लिश टीम में आए थे। अली एक ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ हैं। बल्लेबाज़ी के दौरान वो ताक़त के बजाए ज़बरदस्त टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। टी-20 क्रिकेट में उनकी इकॉनमी रेट 7.8 है, इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 128 के आस-पास है। अली को इस साल आरसीबी टीम ने 1.70 करोड़ की क़ीमत पर ख़रीदा है। अली इस टीम में बल्लेबाज़ी में कमाल दिखा सकते हैं। आरसीबी को उनसे काफ़ी उम्मीदें हैं।
#4 एविन लुईस (मुंबई इंडियंस)
त्रिनिदाद के खिलाड़ी एविन लुइस बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते हैं और गेंद को मैदान के किसी भी तरफ़ पहुंचाने की ताक़त रखते हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका स्ट्राइक रेट 154.9 के आस पास है। उन्हें वेस्टइंडीज़ का अगला क्रिस गेल कहा जाता है। इस साल की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। वो टीम में ओपनिंग के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। आईपीएल 2018 के पहले मैच में वो रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने आए थे। जब लुइस अपने पूरे रंग में होते हैं तो कोई भी गेंदबाज़ उनके सामने टिक नहीं पाता। वो स्पिन और पेस अटैक का जवाब देने में माहिर है। हांलाकि वो अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन इस सीज़न में उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद है। हालांकि लुईस का आईपीएल डेब्यू निराशाजनक रहा जब चेन्नइ सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ आईपीएल के 11वें सीज़न के पहले मैच में ही एविन लुईस बिना कोई रन बनाए LBW आउट हो गए।
#3 जोफ़्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स)
इस साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में धमाल मचाने के बाद जोफ़्रा आर्चर आईपीएल 2018 में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा है। टी-20 क्रिकेट में उनकी गेंदबाज़ी का औसत 23.2 है। अगर बल्लेबाज़ी की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 143.3 का है। आर्चर के पिता इंग्लिश हैं और मां बारबाडोस की हैं, उन्हें उम्मीद है कि वो एक दिन इंग्लैंड टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। इस साल की आईपीएल नीलामी के दौरान जोफ़्रा को लेकर कई टीम के मालिकों के बीच खींचतान देखने को मिली। आख़िरकार राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 7.20 करोड़ रुपये की ऊंची क़ीमत में ख़रीदा है। उनके ससेक्स टीम के सहयोगी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन को पूरी उम्मीद है कि वो एक दिन इंग्लैंड टीम के लिए ज़रूर चुने जाएंगे। आर्चर बेहतरीन यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं और उनके हुनर पर किसी को शक नहीं है। वो राजस्थान टीम के तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
#2 संदीप लामिछाने (दिल्ली डेयरडेविल्स)
आईपीएल नीलामी के दौरान हर कोई हैरान रह गया, नेपाल के 17 साल के गेंदबाज़ संदीप लामिछाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में ख़रीदा है। वो पहले नेपाली क्रिकेटर हैं जिन्हें किसी आईपीएल टीम में शामिल किया गया है। वो गुगली फेंकने में माहिर हैं उम्मीद है कि दिल्ली टीम उनका सही इस्तेमाल करेगी। हांलाकि दिल्ली टीम ने इस सीज़न के अपने पहले मैच में संदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उनके हुनर को पहली पार हॉन्गकॉन्ग टी-20 ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के दौरान ख़रीदा था। यही वजह रही कि क्लार्क ने संदीप ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में खेलने के लिए बुलाया था। बेहद मुमकिन है कि क्लार्क ने ही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच रिकी पोंटिग को संदीप के बारे में बताया होगा। संदीप से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है।
#1 डी'आर्सी शॉर्ट (राजस्थान रॉयल्स)
उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डी'आर्सी शॉर्ट का जलवा इस साल की बिग बैश लीग में देखने को मिला था। उन्होंने अपने शानदार खेल से होबार्ट हरिकेंस को फ़ाइनल में पहुंचाया था जहां इस टीम को 25 रन से हार मिली थी। बिग बैश लीग में उन्होंने 57.20 की औसत से 572 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन था। वो इस साल राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। इस टीम ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। चूंकि स्मिथ टीम से बाहर हो चुके हैं ऐसे में शॉर्ट को ओपनिंग मिल सकती है। वो रहाणे के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए पिच पर आ सकते हैं। आईपीएल 2018 में हर किसी को डि आर्की शॉर्ट की विस्फोटक बल्लेबाज़ी का इंतेज़ार है। लेखक- विशी एसएन अनुवादक – शारिक़ुल होदा