#4 एविन लुईस (मुंबई इंडियंस)
त्रिनिदाद के खिलाड़ी एविन लुइस बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते हैं और गेंद को मैदान के किसी भी तरफ़ पहुंचाने की ताक़त रखते हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका स्ट्राइक रेट 154.9 के आस पास है। उन्हें वेस्टइंडीज़ का अगला क्रिस गेल कहा जाता है। इस साल की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। वो टीम में ओपनिंग के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। आईपीएल 2018 के पहले मैच में वो रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने आए थे। जब लुइस अपने पूरे रंग में होते हैं तो कोई भी गेंदबाज़ उनके सामने टिक नहीं पाता। वो स्पिन और पेस अटैक का जवाब देने में माहिर है। हांलाकि वो अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन इस सीज़न में उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद है। हालांकि लुईस का आईपीएल डेब्यू निराशाजनक रहा जब चेन्नइ सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ आईपीएल के 11वें सीज़न के पहले मैच में ही एविन लुईस बिना कोई रन बनाए LBW आउट हो गए।