#3 जोफ़्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स)
इस साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में धमाल मचाने के बाद जोफ़्रा आर्चर आईपीएल 2018 में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा है। टी-20 क्रिकेट में उनकी गेंदबाज़ी का औसत 23.2 है। अगर बल्लेबाज़ी की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 143.3 का है। आर्चर के पिता इंग्लिश हैं और मां बारबाडोस की हैं, उन्हें उम्मीद है कि वो एक दिन इंग्लैंड टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। इस साल की आईपीएल नीलामी के दौरान जोफ़्रा को लेकर कई टीम के मालिकों के बीच खींचतान देखने को मिली। आख़िरकार राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 7.20 करोड़ रुपये की ऊंची क़ीमत में ख़रीदा है। उनके ससेक्स टीम के सहयोगी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन को पूरी उम्मीद है कि वो एक दिन इंग्लैंड टीम के लिए ज़रूर चुने जाएंगे। आर्चर बेहतरीन यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं और उनके हुनर पर किसी को शक नहीं है। वो राजस्थान टीम के तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।