#2 संदीप लामिछाने (दिल्ली डेयरडेविल्स)
आईपीएल नीलामी के दौरान हर कोई हैरान रह गया, नेपाल के 17 साल के गेंदबाज़ संदीप लामिछाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में ख़रीदा है। वो पहले नेपाली क्रिकेटर हैं जिन्हें किसी आईपीएल टीम में शामिल किया गया है। वो गुगली फेंकने में माहिर हैं उम्मीद है कि दिल्ली टीम उनका सही इस्तेमाल करेगी। हांलाकि दिल्ली टीम ने इस सीज़न के अपने पहले मैच में संदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उनके हुनर को पहली पार हॉन्गकॉन्ग टी-20 ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के दौरान ख़रीदा था। यही वजह रही कि क्लार्क ने संदीप ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में खेलने के लिए बुलाया था। बेहद मुमकिन है कि क्लार्क ने ही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच रिकी पोंटिग को संदीप के बारे में बताया होगा। संदीप से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है।