#1 डी'आर्सी शॉर्ट (राजस्थान रॉयल्स)
Ad
उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डी'आर्सी शॉर्ट का जलवा इस साल की बिग बैश लीग में देखने को मिला था। उन्होंने अपने शानदार खेल से होबार्ट हरिकेंस को फ़ाइनल में पहुंचाया था जहां इस टीम को 25 रन से हार मिली थी। बिग बैश लीग में उन्होंने 57.20 की औसत से 572 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन था। वो इस साल राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। इस टीम ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। चूंकि स्मिथ टीम से बाहर हो चुके हैं ऐसे में शॉर्ट को ओपनिंग मिल सकती है। वो रहाणे के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए पिच पर आ सकते हैं। आईपीएल 2018 में हर किसी को डि आर्की शॉर्ट की विस्फोटक बल्लेबाज़ी का इंतेज़ार है। लेखक- विशी एसएन अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor