इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसे खर्च किए गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टेक्स 12.5 करोड़ में खरीदा था, तो वहीं रॉयल्स ने ही जयदेव उनादकट के ऊपर भी 11.5 करोड़ खर्च किए गए। कोई भी टीम मालिक जब अपने खिलाडियों पर इतने पैसे खर्च करते हैं, तो उन्हें उम्मीद होती है कि वो अच्छा प्रदर्शन करें। हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिनके ऊपर पैसे तो बहुत खर्च किए गए, लेकिन उनका प्रदर्शन इतना फीका रहा कि शायद ही किसी को उन खिलाड़ियों के नाम पता हों। पिछले साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में अनिकेत चौधरी को 2 करोड़ में खरीदा था, लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि उनका बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख ही था। वो पूरे सीजन में सिर्फ 5 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 5 विकेट ही लिए। अनिकेत के अलावा आरसीबी ने टाइमल मिल्स के ऊपर भी 12 करोड़ खर्च किए थे और वो पूरे टूर्नामेंट में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial