टेस्ट मैचों में भारत की 17 मैचों से लगातार न हारने के 5 कारण

2. अश्विन की शानदार वापसी और जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी

India's bowler Ravichandran Ashwin reacts to the crowd during the third day of third Test cricket match between India and New Zealand at The Holkar Cricket Stadium in Indore on October 10, 2016. ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT / AFP / PUNIT PARANJPE (Photo credit should read PUNIT PARANJPE/AFP/Getty Images) भारतीय टीम की जीत की सबसे बड़ी वजह रही एक्शन में बदलाव करने के बाद रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन वापसी। अश्विन ने अपनी गेंदबाजी का बारीकी से विश्लेषण किया और कोच से बात करके काफी मेहनत की। इसके बाद जब वो भारतीय टीम में लौटे तो पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक गेंदबाज वो लग रहे थे। दूसरी तरफ जडेजा के रुप में उन्हें बेहतरीन जोड़ीदार मिला। जडेजा ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से अश्विन के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया। पिछले 2 सालों में 30 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के न्यूनतम औसत की बात करें तो अश्विन पहले और जडेजा दूसरे नंबर पर हैं। 20 अगस्त 2015 से लेकर अश्विन ने 19.39 की औसत से 114 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान अश्विन ने 13 बार एक पारी में 5 विकेट लिया। इस लिस्ट में श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ टॉप पर हैं, जबकि 21.22 की औसत से 59 विकेट चटकाकर जाडेजा तीसरे नंबर पर हैं। अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने कई मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई। इन दोनों की शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा है कि भारतीय टीम पिछले एक सालों में कोई भी मैच नहीं हारी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications