20 अगस्त 2015 से लेकर अब तक भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। इस दौरान 8 खिलाड़ियों ने 21 शतक लगाए। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने इस दौरान 25 शतक लगाए। वहीं गेंदबाजी में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय टीम इस दौरान शीर्ष पर रही। भारतीय गेंदबाजों ने 19 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इनमें से अश्विन ने सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। कीवी टीम ने 10 बार 5 विकेट चटकाए। गेंदबाजी औसत में भी भारतीय टीम इस दौरान दूसरे नंबर पर रही। भारतीय टीम का गेंदबाजी औसत इस दौरान 24.34 रहा। केवल बांग्लादेशी गेंदबाजों का ही औसत इस दौरान भारतीय गेंदबाजों से बेहतरीन रहा। बांग्लादेशी गेंदबाजों का औसत 23.52 रहा। लेकिन बांग्लादेश ने इस दौरान 2 सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि भारतीय टीम ने 18 टेस्ट मैच खेले। 28.26 की औसत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर रही। वहीं इस दौरान बल्लेबाजी औसत में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रही। भारतीय टीम ने 39.15 की औसत से 8928 रन बनाए। इस लिस्ट में 40.17 की औसत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस दौरान 12187 रन बनाए। तो कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि भारत ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया, चाहे वो गेंदबाजी रही हो या फिर बल्लेबाजी।