वेस्टइंडीज में उनके सम्मान में एक स्टेडियम को उनका नाम दिया गया
सैमी मुस्कुराते हुए और उछलते हुए अपनी विश्व विजेता टीम का नेतृत्व करते रहे हैं। इस दौरान बतौर कप्तान उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ल्डकप जीतने के बाद कप्तान सैमी एक बार फिर सुर्खियों में आ गये थे। वह एक प्रेरनादायी कप्तान और आलराउंडर हैं उनके उदय से एक बार फिर कैरेबियाई क्रिकेट की लोकप्रियता को वापस ले आया है। इसलिए वहां की सरकार ने उनके नाम पर सेंट लूसिया के एक स्टेडियम का नाम डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम रखा है। जिसका नाम पहले बेऔसेजौर क्रिकेट ग्राउंड नाम था। इसकी घोषणा हाल ही में वहां के प्रधानमन्त्री केनी डी अंथोनी ने की है। ये स्टेडियम रॉडनी खाड़ी के पास स्थिति है, जहाँ 2002 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है।
Edited by Staff Editor