पादरी से क्रिकेटर
Ad
हाँ अपने सही पढ़ा है। डैरेन सैमी और आंद्रे फ्लेचर जो हाल ही टी-20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज टीम के अहम किरदार रहे हैं, दोनों खिलाड़ी पादरी बनने की सोच रहे थे। वह लारा, हायनेस और ग्रीनिज को देखते हुए बढे हुए थे। लेकिन सैमी ने चर्च को हमेशा अपना घर माना था। लेकिन अचानक उन्हें अपने क्रिकेटीय प्रतिभा का आकलन हुआ और वह क्रिकेट फील्ड में आ गये। लेखक-देव त्यागी, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor