एक नजर उन 5 खिलाड़ियों पर जो अपने डेब्यू मैच में खाता नहीं खोल सके
Advertisement
कल्पना कीजिए जिस चीज के लिए आपने बहुत मेहनत की हो और आपको उससे काफी उम्मीद रही हो, लेकिन जब आपको वो मौका मिले तो आप पहली ही गेंद पर आउट हो गए हों । हाल ही में पाकिस्तान के रिजवान मोहम्मद अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हुए हैं । हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रिजवान मोहम्मद बिना खाता खोले आउट हो गए ।
रिजवान मोहम्मद के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो अपने पहले टेस्ट मैच की पहली या दूसरी पारी में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं । आइए जानते हैं इनमें से 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के गोल्डन डक के बारे में कि कैसे वो बिना स्कोरर को परेशान किए हुए चलते बने ।
#5 एलिस्टेयर कैंपबेल
अगर क्रमबद्ध तरीके से तुलना करें तो पहला नाम एलिस्टेयर कैंपबेल का आता है । बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1992 से 2000 के बीच ज़िम्बाब्वे के लिए 60 टेस्ट मैच खेले । उस वक्त की बेहतरीन टीमों के खिलाफ कैंपबेल ने मैच खेला ।
टेस्ट क्रिकेट में उनकी एंट्री काफी स्पेशल रही । इसके एक नहीं कई कारण थे । उन्हें उनके देश के पहले टेस्ट मैच में खेलने का सौभाग्य मिला और पहली पारी में उन्होंने 45 रन भी बनाए । हालांकि दूसरी पारी में कपिल देव की गेंद पर वो बिना खाता खोले आउट हो गए । ये मैच ड्रॉ रहा था ।