5 ऐसे बल्लेबाज जो अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 'गोल्डन डक' का हुए शिकार

alistair-campbell-1480158554-800
#4 जिमी कुक
jimmy-cook-1480158607-800

इस साल के शुरूआत में स्टीफन कुक के रुप में दक्षिण अफ्रीका को स्टीफन कुक के रुप में बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मिला । कुक ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक लगाया । कुक को देखकर यही लगता है कि ओपनिंग बल्लेबाजी उनकी नस-नस में भरा हुआ है । वहीं स्टीफन के पिता जिमी इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से एक थे । रंगभेद नीति के कारण वो कभी उस शिखर तक नहीं पहुंच पाए । जिमी कुक 39 साल की उम्र में ही अपने सर्वोच्च स्थान पर पहुंच पाए । उनका डेब्यू भी काफी यादगार डेब्यू था क्योंकि उसी समय 22 साल बाद दक्षिण अफ्रीका की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई थी । लेकिन जिमी कुक का डेब्यू ऐसा था जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे । अपने पहले ही मैच की पहली पारी में जिमी पहली ही गेंद पर आउट हो गए । जिमी को आउट करने वाले गेंदबाज कपिल देव थे । हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने जरुर 84 गेंदों पर 43 रन बनाए ।