5 ऐसे बल्लेबाज जो अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 'गोल्डन डक' का हुए शिकार

alistair-campbell-1480158554-800
#2 क्रैग मैकमिलन
craig-mcmillan-1480158857-800

क्रेग मैक्कमिलन इस समय न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच हैं । उन्हें खासतौर पर सफेद गेंद पर लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाना जाता था । न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाजों में वो झलक आज भी देखने को मिलती है । लेकिन उनका टेस्ट रिकॉर्ड उतना शानदार नहीं रहा । मैक्कमिलन ने टेस्ट मैचों में 38.46 की औसत से 3116 रन बनाए । बल्लेबाजी के साथ मैक्कमिलन सीम गेंदबाजी भी काफी अच्छी करते थे और फील्डर भी काफी बेहतरीन थे । उन्होंने 25 या उससे ज्यादा बार अर्धशतक लगाया । लेकिन मैक्कमिलन का डेब्यू एक ऐसे गेंदबाजी आक्रमण के सामने हुआ जो उस समय का सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण था । वो टीम थी ऑस्ट्रेलिया और गेंदबाज थे ग्लेन मैक्ग्रॉ और शेन वॉर्न । पहली पारी में तो मैक्कमिलन ने 54 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में खेल के आखिरी दिन बिना खाता खोले चलते बने ।

App download animated image Get the free App now