5 बड़े गेंदबाज जो वनडे की एक पारी में कभी भी 5 विकेट नहीं ले पाए हैं

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

ऐसे कई शानदार गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने काफी लंबे समय तक वनडे खेला और कई विकेट भी हासिल किए, लेकिन एक वनडे में मैच में 5 विकेट हासिल करना बहुत ही मुश्किल काम है। टेस्ट क्रिकेट में एक बॉलर के लिए 5 विकेट लेना आसान होता है, क्योंकि उसके पास वहाँ मौके ज्यादा होते हैं। लेकिन वनडे में यह काम बहुत ही कठिन है और यह कारनामा करने के लिए उसके पास सिर्फ 60 गेंदे हो होती हैं।

आइये नजर डालते है उन गेंदबाजों पर जो वनडे में फाइव विकेट हॉल लेने में नाकाम रहे हो।

(जेम्स फ़ॉकनर)

james-faulkner-1470289909-800

जेम्स फ़ॉकनर एक समय ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर में से एक थे, उन्हें विकेट लेना तो आता ही है, साथ ही में अपने बल्ले के साथ भी टीम को योगदान देते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 69 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 96 विकेट दर्ज है।

दाए हाथ के इस बल्लेबाज़ में टैलंट की तो कोई कमी नहीं है, लेकिन अभी भी उनके नाम वनडे में 5 विकेट हॉल दर्ज नहीं है। उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट है, जो उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हासिल किया था। फॉकनर काफी समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं।

( मोहम्मद नबी)

म

अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपने वनडे करियर में 124 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.54 की औसत से 130 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। अभी तक वो एक मैच में 5 विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए हैं।

(ईशांत शर्मा)

ishant-1470289655-800

ईशांत शर्मा एक तेज़ और आक्रमक फास्ट बॉलर है, जिन्होंने अब तक वनडे में 115 विकेट हासिल किए है।

शर्मा ने वनडे में अपना डैब्यू साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया और मौजूदा समय में आईपीएल में वो टेस्ट फॉर्मेट में ही लगातार खेल रहे हैं। उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। शर्मा ने वनडे में 6 बार 4 विकेट हॉल हासिल किया है।

(शेन वॉटसन)

watson-1470289752-800

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर शेन वॉटसन भी इस लिस्ट में शामिल है। वो काफी टैलेंटिड ऑलराउंडर हैं और उन्होंने अपने देश के लिए न सिर्फ बल्ले के साथ प्रदर्शन किया, बल्कि गेंद के साथ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा।

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपने डैब्यू साल 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। उनके पास अनुभव और विविधता की कोई भी कमी नहीं है। शेन वॉटसन का सबसे अच्छा गेंदबाज़ी प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

वॉटसन अपने इस रिकॉर्ड को कभी भी नहीं बदल पाएंगे, क्योंकि पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

(रविचंद्रन अश्विन)

ashwin-1470289782-800

इस लिस्ट में अश्विन का नाम देखकर आप सब हैरान हो गए होंगे। अश्विन ने अब तक इंडिया के लिए 150 विकेट हासिल किए है।

हालांकि वनडे में 5 विकेट हॉल लेने में नाकाम रहे हैं। उनके नाम टेस्ट में कई 5 विकेट हॉल दर्ज है ,लेकिन वनडे में बस उन्होंने यूएई के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए थे।

Edited by Staff Editor