भारतीय खिलाड़ियों के 5 प्रसिद्ध बैट एन्डोर्समेंट्स

vk-1474653147-800

पिछले कई दशकों से, भारत में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल बनकर उभरा है, और ये सिर्फ दर्शकों की भीड़ तक सीमित नहीं है, बल्कि कमाई के मामले में भी बाकि खिलाड़ी क्रिकेटर्स से काफी पीछे हैं। सिर्फ मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मिलने वाले इनाम ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर कई ब्रांड्स का विज्ञापन करने के लिए उन्हें मोटी रकम मिलती है। कई वर्षों पहले, कई करोड़ के करार भारतीय क्रिकेट की सुर्खियां बन जाते थे। और आज भी, लेकिन अब और भी बड़े करार होने लगे हैं। आज क्रिकेट के कई पहलुओं के बारे में कमर्शियल तरीके से सोचा जाने लगा है और ऐसा इसलिए है क्योंकि कम्पनियों को पता है कि ऐसा करने से उनको कितना मुनाफा होगा। #1 विराट कोहली एमआरएफ भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले, प्रतिष्ठित टायर कम्पनी एमआरएफ के साथ करार किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये डील 8 करोड़ की बड़ी राशि में तय हुई है। इससे पहले ये ब्रांड क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ जुड़ा हुआ था। कोहली की लोकप्रियता की वजह से कम्पनी को भी काफी मुनाफा हो रहा है। मजेदार बात ये है, कि इसके अलावा विराट कई और ब्रांड को एन्डॉर्स करते हैं, और इस समय वो सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। विराट इस वक्त 14 ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं। मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर बड़े पुरस्कार जीतने के अलावा, विराट को मैदान के बाहर और अंदर कपड़ो और जूतों के विज्ञापन के लिए 2 करोड़ रुपये भी मिलते हैं। #2 एमएस धोनी स्पार्टन India's Dhoni hits the ball for four runs during his Cricket World Cup semi-final match against Australia in Sydney विराट कोहली के बाद भारतीय वनडे और टी-20 के कप्तान धोनी ने विज्ञापन से सबसे ज्यादा कमाई की है। धोनी ने एक स्पोर्ट्स कम्पनी के साथ 6 करोड़ का करार किया है जिसके तहत वो अपने बैट पर स्पार्टन ब्रांड का विज्ञापन करते हैं। इससे पहले अपने करियर में काफी समय तक वो रिबॉक से साथ जुड़े रहे थे। क्रिस गेल और माइकल क्लार्क भी अपने बैट पर स्पार्टन को एन्डॉर्स करते हैं। ये कम्पनी शानदार बैट बनाती है जिसके बाहरी किनारे काफी भारी होते हैं जिससे बड़े शॉर्ट मारने में मदद मिलती है। इसका हैंडल रबर के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है जिससे बैट पर अच्छी ग्रिप मिले। #3 युवराज सिंह PUMA 14528470_10210498863569145_1943813223_n ये देखकर ऐसा लगता था कि प्रायोजक युवराज के कमबैक को लेकर काफी उत्सुक थे। टीम में वापसी के बाद, उनको काफी एन्डॉर्समेंट्स के लिए अप्रोच किया गया। उन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड पूमा के साथ 4 करोड़ का करार किया। जब भी आप युवी के बैट पर पूमा देखे तो समझ जाएं कि उसके लिए सिक्सर किंग को 4 करोड़ रुपये मिले हैं। सिर्फ बैट पर ही नहीं, युवी पूमा के कपड़े, रिस्टबैंड और जूते भी एन्डॉर्स करते हैं। आईपीएल में उनको पूमा के जूते पहने आपने जरूर देखा होगा। #4 सुरेश रैना CEAT 506834276-1474646794-800 अक्टूबर 2015 में, रैना ने CEAT के साथ तीन साल का करार किया है, तब से वो हर मैच में इस ब्रांड का विज्ञापन अपने बैट पर कर रहे हैं। इसके अलावा, रैना कई और कम्पनियों के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। CEAT को क्रिकेट के साथ जुड़े काफी समय हो गया है। रोहित शर्मा भी अपने बैट पर CEAT डिस्पले करते हैं जिसके लिए उनको 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं रैना के साथ ये करार 2.5 करोड़ में साइन हुआ है। CEAT बैट MRF बैट की तरह ही मशहूर हुआ है और युवा खिलाड़ियों के विज्ञापन के बाद, नौजवान भी इस बैट को काफी पसंद कर रहे हैं। #5 अजिंक्ये रहाणे NIKE 142936121-1474646877-800 NIKE भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक किट प्रायोजक है। आईपीएल में काफी खिलाड़ी NIKE का लोगो अपने बैट पर लगाते हैं, लेकिन उनमें से रहाणे सबसे लोकप्रिय हैं। इस बल्लेबाज ने 1.5 करोड़ में ये करार किया था। उभरते हुए खिलाड़ियों में नाईके के बैट काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि इसकी बनावट काफी सहज है इसके बाहरी किनारे से लेकर स्वीट स्पोट तक हर चीज को काफी ध्यान से बनाया गया है। आर. अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, पार्थिव पटेल को भी अपने नाईके के बैट से मैदान पर अपना दम दिखाते हुए देखा होगा। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाईके क्रिकेटर्स के बैट के प्रायोजक को लेकर दोबारा रणनीति बनाने के बारे में सोच रहा है। भारत में क्रिकेट की दीवानगी को देखते हुए, इन ब्रांड्स को अच्छी तरह से मालूम है कि उन्हें कैसे अपने बैट को लोगों की पसंद बनाना है। लेखक: उमैमा सईद, अनुवादक: अनुराधा तंवर

Edited by Staff Editor