भारतीय खिलाड़ियों के 5 प्रसिद्ध बैट एन्डोर्समेंट्स

vk-1474653147-800
#2 एमएस धोनी
स्पार्टन India's Dhoni hits the ball for four runs during his Cricket World Cup semi-final match against Australia in Sydney

विराट कोहली के बाद भारतीय वनडे और टी-20 के कप्तान धोनी ने विज्ञापन से सबसे ज्यादा कमाई की है। धोनी ने एक स्पोर्ट्स कम्पनी के साथ 6 करोड़ का करार किया है जिसके तहत वो अपने बैट पर स्पार्टन ब्रांड का विज्ञापन करते हैं। इससे पहले अपने करियर में काफी समय तक वो रिबॉक से साथ जुड़े रहे थे। क्रिस गेल और माइकल क्लार्क भी अपने बैट पर स्पार्टन को एन्डॉर्स करते हैं। ये कम्पनी शानदार बैट बनाती है जिसके बाहरी किनारे काफी भारी होते हैं जिससे बड़े शॉर्ट मारने में मदद मिलती है। इसका हैंडल रबर के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है जिससे बैट पर अच्छी ग्रिप मिले।

Edited by Staff Editor