Ad
ये देखकर ऐसा लगता था कि प्रायोजक युवराज के कमबैक को लेकर काफी उत्सुक थे। टीम में वापसी के बाद, उनको काफी एन्डॉर्समेंट्स के लिए अप्रोच किया गया। उन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड पूमा के साथ 4 करोड़ का करार किया। जब भी आप युवी के बैट पर पूमा देखे तो समझ जाएं कि उसके लिए सिक्सर किंग को 4 करोड़ रुपये मिले हैं। सिर्फ बैट पर ही नहीं, युवी पूमा के कपड़े, रिस्टबैंड और जूते भी एन्डॉर्स करते हैं। आईपीएल में उनको पूमा के जूते पहने आपने जरूर देखा होगा।
Edited by Staff Editor