NIKE भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक किट प्रायोजक है। आईपीएल में काफी खिलाड़ी NIKE का लोगो अपने बैट पर लगाते हैं, लेकिन उनमें से रहाणे सबसे लोकप्रिय हैं। इस बल्लेबाज ने 1.5 करोड़ में ये करार किया था। उभरते हुए खिलाड़ियों में नाईके के बैट काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि इसकी बनावट काफी सहज है इसके बाहरी किनारे से लेकर स्वीट स्पोट तक हर चीज को काफी ध्यान से बनाया गया है। आर. अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, पार्थिव पटेल को भी अपने नाईके के बैट से मैदान पर अपना दम दिखाते हुए देखा होगा। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाईके क्रिकेटर्स के बैट के प्रायोजक को लेकर दोबारा रणनीति बनाने के बारे में सोच रहा है। भारत में क्रिकेट की दीवानगी को देखते हुए, इन ब्रांड्स को अच्छी तरह से मालूम है कि उन्हें कैसे अपने बैट को लोगों की पसंद बनाना है। लेखक: उमैमा सईद, अनुवादक: अनुराधा तंवर