मिताली राज के वो रिकॉर्ड जिनकी बराबरी पर कई कप्तान-बल्लेबाज नहीं हैं

164787762-1481016283-800

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मिताली राज वो नाम है, जिसे महिला टीम की तेंदुलकर के नाम से जाना जाता है औऱ जब बात महिला क्रिकेट की हो तो मिताली अपने आप में एक लेजेंड है। मिताली के रिकार्ड उनकी एचीवमेंट्स को बताने के लिए काफी है। जोधपुर की इस स्टार प्लेयर के रिकॉर्ड अच्छे अच्छे मेल प्लेयर के रिकॉर्ड पर पानी फेर देते है। 50 ओवर के मैच में 5407 रन बनाने वाली मिताली ऐसी दूसरी महिला है जिनके नाम 5000 का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड है। 1999 में अपने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय मैच में नाबाद 114 रन बनाने वाली मिताली का शानदार रिकार्ड यही नहीं थमा बल्कि टॉन्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टैस्ट मैच में 214 रन का मिताली का रिकॉर्ड एक समय महिला क्रिकेट का सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड था। अपने करियर के 167 मैचों में , मिताली का 49.60 का औसत के साथ 5 शतक और 40 अर्धशतक का रिकार्ड अपने आप में चौका देने वाला है। 2013 के विमेंस वर्ल्ड कप में मिताली की नंबर 1 प्लेयर के तौर पर एंट्री देश के किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए गौरवान्वित कर देने वाला पल था। महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और जी जान से मेहनत के बाद आज भी महिला क्रिकेट वो स्थान नहीं बन पाया है जिसका वो हकदार है। लेकिन रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो कई ऐसे रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के नाम हैं जिनकी बराबरी में कई पुरुष कप्तान अब भी पीछे हैं। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ कप्तानों पर: #मोहम्मद अशरफुल मोहम्मद अशरफुल यूं तो कुछ वक्त तक टीम के लिए करिश्माई प्रदर्शन करते रहे लेकिन मैच फिक्सिंग के चलते बैन का शिकार भी हुए। अब भले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अशरफुल पर से बैन हटा लिया हो लेकिन ये पूर्व कप्तान भी मिताली राज के रिकॉर्ड के सामने बेबस नजर आता है।

प्लेयर मैच इनिंग नॉट आउट रन सर्वाधिक औसत शतक अर्धशतक
मिताली राज 167 152 43 5407 114 49.6 5 40
मोहम्मद अशरफुल 176 169 13 3468 109 22.23 3 20
हैंसी क्रोन्ये 87261605-1481016408-800

दुनिया के सफलतम कप्तानों में से एक माने जाने वाले क्रोन्ये की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 27 टेस्ट जीते और 11 हारे। ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर हर देश के खिलाफ सीरीज जीती। साथ ही 138 वनडे में से 99 जीत हासिल की । इसके बाद भी जब तुलना मिताली राज से की जाए तो हर मामले में क्रोन्ये मिताली से पीछे ही नज़र आते हैं।

प्लेयर मैच इनिंग नॉटआउट रन सर्वाधिक औसत शतक अर्धशतक
मिताली राज 167 152 43 5407 114 49.6 5 40
क्रोन्ये 188 179 31 5565 112 38.64 2 39
एंड्रू स्ट्रॉस 599720962-1481016808-800

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रू स्ट्रास के लिए टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय की तुलना में काफी बेहतर रहा है। और इसी वजह से रिकॉर्ड की बात की जाए तो आंकड़े उनका साथ कम ही देते हैं।

प्लेयर मैच इनिंग नॉट आउट रन सर्वाधिक औसत शतक अर्धशतक
मिताली राज 167 152 43 5407 114 49.6 5 40
एंड्रू स्ट्रॉस 127 126 8 4205 158 35.63 6 27
ओइन मॉर्गन 102827834-1481016729-800

इंग्लैड के ओइन मॉर्गन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेल चुके हैं। इंडिया के खिलाफ मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। लेकिन जब टक्कर मिताली के रिकार्ड से हो तो ओइन के लिए टक्कर काफी तगड़ी है।

प्लेयर मैच इनिंग नॉटआउट रन सर्वाधिक औसत शतक अर्धशतक
मिताली राज 167 152 43 5407 114 49.6 5 40
ओइन मॉर्गन 170 159 24 5020 124 37.18 8 31


मिस्बाह-उल-हक़ 145886365-1481016825-800

मिस्बाह-उल- हक़ को पाकिस्तान के एक ऐसे कप्तान के तौर पर जाना जाता है जिसने टीम को उसके सबसे मुश्किल दौर से बाहर निकाला। जिसने टीम को एक नए हौसले से भर दिया लेकिन टीम के लिए ये जज्बा भी रिकॉर्ड के मामले में उन्हे मिताली से आगे नहीं पहुंचा पाता।

प्लेयर मैच इनिंग नॉट आउट रन सर्वाधिक औसत शतक अर्धशतक
मिताली राज 167 152 43 5407 114 (no) 49.6 5 40
मिस्बाह-उल-हक़ 162 149 31 5122 96 (no) 43.3 0 42