2009 में एंड्र्यू स्ट्रॉस और एंडी फ्लावर को नया रोल मिला। एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड के कप्तान बने और एंडी फ्लावर कोच नियुक्त किए गए। दोनों को उस समय टीम की कमान सौंपी गई जब इंग्लिश क्रिकेट पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और पीटर मूर्स के बीच विवाद के दौर से गुजर रही थी। इस मुश्किल समय में टीम को बिल्ड अप करना कतई आसान नहीं था। लेकिन स्ट्रॉस और फ्लावर ने विवादों के दौर को पीछे छोड़कर टीम में नई जान फूंकी। दोनों के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 2009 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी इंग्लैंड ने जीती। 2010 में एंड्र्यू स्ट्रॉस के ना होने के बावजूद एंडी फ्लावर ने इंग्लिश टीम का काफी अच्छे से नेतृत्व किया और टीम को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया। 2011 में फिर से स्ट्रॉस और एंडी फ्लावर की जोड़ी ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को जीत दिलाई। इंग्लिश टीम ने कंगारुओं को 3-1 से मात दी। इसके बाद स्ट्रॉस घर के अंदर और घर के बाहर एशेज सीरीज जीतने वाले पहले पहले इंग्लिश कप्तान बन गए। 2011 के आईसीसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। थोड़े समय के लिए ही दोनों की जोड़ी के अंदर इंग्लैंड ने 2011 में टेस्ट चैंपियनशिप भी जीती।