कोच और कप्तान के बीच 5 मशहूर रिलेशनशिप

3. जॉन राइट और सौरव गांगुली
john

इस जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट की दशा और दिशा ही बदल दी। जॉन राउट और सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के वो दो नाम हैं जिन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता के दम पर भारतीय क्रिकेट को एक अलग ही ऊंचाई पर ले गए। इन दोनों की जोड़ी ने जब भारतीय क्रिकेट की कमान संभाली तब टीम निराशा के दौर से गुजर रही थी लेकिन दोनों ने टीम में एक नई जान फूंकी। दोनों के नेतृत्व में भारतीय टीम ने मशहूर कोलकाता टेस्ट जीता और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से सीरीज में मात दी। वो मैच वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना गया। दोनों ने खासकर युवा क्रिकेटरों पर ज्यादा फोकस किया जिससे भारतीय टीम निडर होकर क्रिकेट खेलने लगी। जिसका एक बेहतर और यादगार उदाहरण लॉर्ड के मैदान में खेले गए नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मैच में देखने को मिला जहां युवराज सिंह और मो.कैफ के शानदार खेल से ट्रॉफी भारत के नाम हुई। हालाकि ये मैच इसलिए भी लोगों के जहन में है क्योंकि इस मैच के बाद गांगुली ने अपनी शर्ट उतार कर जीत का जश्न मनाया। भारतीय टीम की इस बेहतर फॉर्म के बदौलत टीम 2003 के ICC वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची कप्तान गांगुली और कोच राइट के राज में भारतीय टीम को धोनी, युवराज, हरभजन, जहीर, आशीष नेहरा समेत कई और बेहतरीन क्रिकेटर मिले।