हम सभी क्रिकेट के दीवानों को पता है कि क्रिकेट का खेल बेहद ही रोमांचक होता है। अपने परिवार व दोस्तों के साथ हम टीवी पर मुकाबला देखते हैं, तो काफी आनन्दित महसूस करते हैं। लेकिन क्रिकेट मैच का असली आनन्द स्टेडियम में बैठकर देखने में आता है। जहां तीस से चालीस हजार लोगों के साथ अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को हम एक्शन में देखते हैं।
लेकिन ये आनन्द तब और दोगुना हो जाता है, जब हम मुकाबला किसी प्रसिद्ध स्टेडियम में देख रहे होते हैं। दुनिया के कई क्रिकेट स्टेडियम अपने आप में किसी हेरिटेज से कम नहीं हैं। जिसमें कई बेहद ही आधुनिक हैं। आइये आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही 5 लोकप्रिय स्टेडियम के बारे में बता रहे हैं:
न्यूलैंड्स, केप टाउन- दक्षिण अफ्रीका
न्यूलैंड्स स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित है। ये दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है। टेबल पर्वत के तलहटी में बना ये स्टेडियम किसी पिक्चर फ्रेम से कम नहीं है। 25 हजार दर्शक क्षमताओं वाले इस स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को खासी मदद मिलती है। इसके अलावा इस पिच पर टेस्ट मैचों में परिणाम कम आते हैं।
इस मैदान पर पहला टेस्ट 1889 में खेला गया था। जो इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था। अबतक इस मैदान पर 54 टेस्ट 39 वनडे और 15 टी-20 मुकाबले भी हुए हैं। इस मैदान पर जैक्स कालिस के नाम टेस्ट में 2181 रन और वनडे में 654 रन बनाने रिकॉर्ड भी दर्ज है। वहीं गेंदबाज़ी में डेल स्टेन के नाम 65 विकेट और शान पोलक के नाम 30 विकेट दर्ज हैं।
Published 09 Sep 2017, 09:56 IST