दुनिया के 5 लोकप्रिय क्रिकेट स्टेडियम

एमसीजी, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट का कोलिजियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है। इस स्टेडियम में 90 हजार के करीब दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। ये मैदान क्रिकेट के अलावा कई विशेष फीचर के लिए भी जाना जाता है। एमसीजी ऑस्ट्रेलिया में “स्प्रिचुअल होम ऑफ़ ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट” भी माना जाता है। इस मैदान की विकेट से बल्लेबाजों व गेंदबाजों को बराबर मदद मिलती है। 1877 में इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था। तब से अबतक इस मैदान पर 109 टेस्ट व 147 वनडे मैच हो चुका है। टेस्ट में डॉन ब्रेडमैन ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 1671 रन बनाये हैं, जबकि रिकी पोंटिंग ने इस मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा 2108 रन बनाये हैं। वहीं डेनिस लिली ने इस मैदान पर टेस्ट में 82 व शेन वार्न ने वनडे में 46 विकेट लिए हैं।