लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का माना जाता है। दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैदान 1890 में बनकर तैयार हुआ था। अपनी भव्यता के लिया पूरी दुनिया में आज भी ये मैदान शीर्ष पर शुमार है। दुनिया के सभी देशों के क्रिकेटरों का सपना होता है कि उसे एक दिन लार्डस में खेलने का मौका मिले। इंग्लैंड के सभी मैदानों से बेहद खूबसूरत आउटफील्ड में हरी घास वाला ये मैदान तेज गेंदबाजों को मदद करता है। गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाज़ भी इसका फायदा उठाते हैं। 30 हजार दर्शक क्षमताओं वाले लॉर्ड्स ग्राउंड में 1884 में पहला टेस्ट मैच हुआ था। इस मैदान पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा ग्राहम गूच 2015 रन बनाये हैं, जबकि मार्क्स ट्रेस्कोथिक ने वनडे में इस मैदान पर 595 रन बनाये हैं। गेंदबाजों में एंडरसन ने 81 विकेट लिए हैं, जबकि डैरेन गाफ़ ने वनडे में इस मैदान पर 27 विकेट लिए हैं। लेखक-कोव्वाली तेजा, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी