क्रिकेट खेल का असली मजा दर्शकों को क्रिकेट के मैदान से ही आता है। घर पर बैठकर मैच देखना एक अलग बात है लेकिन स्टेडियम में हजारों लोगो की उत्सावर्धक ऊर्जा में शामिल होना खेल प्रेमी के लिए सबसे शानदार पल माना जाता है साथ ही अपनी टीम को सपोर्ट करना गर्व करने वाली बात होती है। मैदान में हजारों लोगों की भीड़ में अपनी टीम तक जोश के साथ चीयर करना भी बहुत मजेदार पल होता है।
इस तरह के पल को जीने की एक अलग ही फीलिंग होती है और ऐसा हमें विश्व के कुछ चुनिंदा मैदानों में करने को मिले, तो यह एक क्रिकेट प्रेमी के लिए उसके जीवन का सबसे बेहतरीन पल होगा। विश्व में बहुत से ऐसे मैदान है, जो अपने इतिहास, जगह, रिकॉर्ड और बहुत से ऐसे पलों के लिए जाने जाते है।
विश्व के 5 ऐसे क्रिकेट स्टेडियम, जो उम्दा पलों के लिए मशहूर है।
न्यूलैंड्स केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित न्यूलैंड्स स्टेडियम विश्व के सबसे खुबसूरत मैदानों में से एक है। यह मैदान पहाड़ो के पास स्थित है, जो इसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते है। इस मैदान में ग्रीन आउटफील्ड के साथ 25 हज़ार दर्शकों के बैठने के इंतजामात है।
न्यूलैंड्स मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। इस मैदान में पहला टेस्ट 1889 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। न्यूलैंड्स में अभी तक 54 टेस्ट, 39 एकदिवसीय और 15 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो चुका है। जैक्स कैलिस ने टेस्ट (2181) और वनडे (654) में सबसे ज्यादा रन इस मैदान में बनाये। गेंदबाजों में टेस्ट में डेल स्टेन ने 65 और वनडे में शॉन पोलक ने 30 विकेट हासिल किये।