विश्व क्रिकेट के 5 प्रसिद्ध और खूबसूरत स्टेडियम

Rahul
sav

क्रिकेट खेल का असली मजा दर्शकों को क्रिकेट के मैदान से ही आता है। घर पर बैठकर मैच देखना एक अलग बात है लेकिन स्टेडियम में हजारों लोगो की उत्सावर्धक ऊर्जा में शामिल होना खेल प्रेमी के लिए सबसे शानदार पल माना जाता है साथ ही अपनी टीम को सपोर्ट करना गर्व करने वाली बात होती है। मैदान में हजारों लोगों की भीड़ में अपनी टीम तक जोश के साथ चीयर करना भी बहुत मजेदार पल होता है।

इस तरह के पल को जीने की एक अलग ही फीलिंग होती है और ऐसा हमें विश्व के कुछ चुनिंदा मैदानों में करने को मिले, तो यह एक क्रिकेट प्रेमी के लिए उसके जीवन का सबसे बेहतरीन पल होगा। विश्व में बहुत से ऐसे मैदान है, जो अपने इतिहास, जगह, रिकॉर्ड और बहुत से ऐसे पलों के लिए जाने जाते है।

विश्व के 5 ऐसे क्रिकेट स्टेडियम, जो उम्दा पलों के लिए मशहूर है।

न्यूलैंड्स केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित न्यूलैंड्स स्टेडियम विश्व के सबसे खुबसूरत मैदानों में से एक है। यह मैदान पहाड़ो के पास स्थित है, जो इसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते है। इस मैदान में ग्रीन आउटफील्ड के साथ 25 हज़ार दर्शकों के बैठने के इंतजामात है।

न्यूलैंड्स मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। इस मैदान में पहला टेस्ट 1889 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। न्यूलैंड्स में अभी तक 54 टेस्ट, 39 एकदिवसीय और 15 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो चुका है। जैक्स कैलिस ने टेस्ट (2181) और वनडे (654) में सबसे ज्यादा रन इस मैदान में बनाये। गेंदबाजों में टेस्ट में डेल स्टेन ने 65 और वनडे में शॉन पोलक ने 30 विकेट हासिल किये।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

ss2

ऑस्ट्रेलिया के सबसे मशहूर शहर सिडनी में स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड विश्व के सबसे बेहतरीन मैदानों में आता है। इस मैदान में सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। यह मैदान कुछ खिलाड़ियों के लिए सबसे लकी भी साबित हुआ, जिसमें क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। सचिन ने इस मैदान में खेले गए 13 अन्तर्राष्ट्रीय (टेस्ट और वनडे) मैचों में 100 के औसत से रन बनाये हैं।

एससीजी में तक़रीबन 40 हज़ार दर्शक क्रिकेट का लुत्फ़ उठा सकते हैं। एससीजी में अभी तक 104 टेस्ट मैचों का आयोजन हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टेस्ट (1480) और एलन बॉर्डर ने वनडे (1561) में सबसे ज्यादा रन बनाये, तो गेंदबाजी में शेन वॉर्न ने टेस्ट (64) और ग्लेन मैकग्रा ने वनडे मैचों में (50) सबसे ज्यादा विकेट लिए।

ईडन गार्डन्स, कोलकाता, भारत

ss03

विश्व में सबसे ज्यादा दर्शकों की आवाज़ भारत के कोलकाता शहर में स्थित ईडन गार्डन्स में गूंजती हुई नजर आती है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाद इस मैदान में पहली बार वर्ल्ड कप के फ़ाइनल का आयोजन हुआ था। यह मैदान भारत का सबसे बड़ा और एतिहासिक मैदान है।

ईडन गार्डन में पहले 1 लाख लोग खेल का आनंद लिया करते थे लेकिन कुछ सुधार के बाद अब इस मैदान में 66 हज़ार लोग क्रिकेट देख सकते हैं। इस मैदान में अभी तक 40 टेस्ट मैच खेले गये हैं। ईडन गार्डन में वीवीएस लक्षमण ने टेस्ट (1217) और वनडे में सचिन तेंदुलकर ने (496) सबसे ज्यादा रन अपने नाम किये। गेंदबाजों में हरभजन सिंह ने टेस्ट में 46 और एकदिवसीय मुकाबलों में अनिल कुंबले ने 14 सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी), मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया

ss4

ऑस्ट्रेलिया में स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है। यहाँ लगभग 90 हज़ार से ज्यादा लोग क्रिकेट का लुत्फ़ उठा सकते हैं। क्रिकेट के अलावा इस मैदान में कई अतिरिक्त खेलों का आयोजन होता है, जिसमें फुटबॉल और रग्बी जैसे खेल शामिल है।

इस मैदान में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 1877 में खेला गया था। यह मैदान 109 टेस्ट, 47 एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन कर चुका है। टेस्ट मैचों में डॉन ब्रेडमैन ने 1671 और एकदिवसीय मैचों में रिकी पोंटिंग ने 2108 रन बनाये हैं। गेंदबाजों में डेनिस लिली ने 82 विकेट टेस्ट और शेन वार्न ने वनडे मैचों में 46 विकेट सबसे ज्यादा इस मैदान में लिए हैं।

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लन्दन, इंग्लैंड

ss5

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है। यह विश्व क्रिकेट का सबसे प्रसिद्ध मैदान है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में बनी लॉर्ड्स बालकनी इस मैदान की शोभा बढाता है साथ ही मीडिया सेंटर भी इस मैदान की खास पहचान है।

लॉर्ड्स में पहला टेस्ट 1884 में खेला गया था। इस मैदान में 30 हज़ार से लोग क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। लॉर्ड्स में ग्राहम गूच ने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 2015 और मार्कस ट्रेस्कोथिक ने वनडे मैचों में 595 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टेस्ट में सबसे ज्यादा जेम्स एंडरसन ने 81 विकेट और एकदिवसीय में डैरन गफ ने 27 विकेट इस मैदान में अपने नाम किये हैं।