5 मशहूर क्रिकेटर जिन्हें ऑफ-फ़ील्ड अपराधों के कारण गिरफ़्तार होना पड़ा

क्रिकेट को जेंटलमेन खेल कहा जाता है, लेकिन कुछ क्रिकेटरों ने अपने व्यक्तिगत जीवन व व्यवहार के कारण इसकी प्रतिष्ठा को बनाये नहीं रखा। कई क्रिकेट खिलाड़ियों को अतीत में मैदान पर व मैदान के बाहर विभिन्न विवादों के कारण गिरफ्तार किया जा चुका है। मैदान में अंपायर या विपक्षी क्षेत्ररक्षक के साथ अनुचित व्यवहार करना, खेल के नियमों का पालन करने में असफलता, अनुचित शब्दों का उपयोग करना आदि कई कारण शामिल हो सकते हैं, जबकि मैदान के बाहर लड़ाईयों, अवैध ड्रग्स लेने के मामले, शराब पीकर ड्राइव करने और यौन उत्पीड़न आदि जैसे संगीन अपराधों में शामिल होना इसका कारण हो सकता है। तो आईये उन पांच प्रसिद्ध क्रिकेटरों की सूची पर नजर डालते हैं जिन्हें मैदान के बाहर अपराध के कारण कानून की गिरफ्त में आना पड़ा-

#5 वसीम अकरम और वकार युनूस (पाकिस्तान)

यह घटना 1993 में पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान हुई थी। पाकिस्तान की टीम पोर्ट ऑफ स्पेन में पहले टेस्ट की शुरुआत से एक सप्ताह पहले वेस्टइंडीज अंडर-23 इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेलने के लिए ग्रेनाडा गई थी। चार प्रमुख पाकिस्तान के गेंदबाज: वसीम अकरम, वकार यूनुस, आकिब जावेद और मुश्ताक अहमद को ग्रेनेडा में टीम होटल के समुद्री तट पर एक अवैध दवा को रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब वसीम अकरम पाकिस्तान के कप्तान थे और दौरे के खतरे में पड़ने की संभावनाएं बन गयी थीं। गवाह के एक बयान के मुताबिक गिरफ्तारी के समय खिलाड़ियों या अन्य किसी भी व्यक्ति के पास कोई ड्रग्स नहीं मिला, लेकिन वह इन पदार्थों को खोजने के बहुत करीब थे। सभी चार खिलाड़ियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था और अंत में मैच खेला गया लेकिन पाकिस्तान ने वह सीरीज 0-2 से गंवा दी।

#4 मखाया एंटिनी (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी को दिसंबर 1998 में बफेलो पार्क क्रिकेट ग्राउंड में 21 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उन्होंने अदालत में अपनी बेगुनाही का परिचय दिया लेकिन उन्हें स्टेडियम के शौचालय में छात्रा से बलात्कार में दोषी पाया गया और 6 साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ा। वह 1999 के विश्व कप में खेलने के लिए तैयार था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप टीम में उनकी जगह एलन डॉसन को मौका दिया गया। हालांकि, एंटिनी ने नवंबर 1999 में अपनी सजा के खिलाफ एक सफल अपील दायर की और जेल की अवधि से बच गए। अदालत उन्हें दोषी साबित नहीं कर सकी और एंटिनी बाहर आ गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मैच खेले और अपने नाम 390 विकेट किए। इसके अलावा उन्होंने 173 वनडे में 266 विकेट भी हासिल किए। अब एंटिनी के बेटे थोंडा एंटिनी भी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में दक्षिण अफ़्रीका टीम का हिस्सा हैं।

#3 नवजोत सिंह सिद्धू (भारत)

वर्ष 2006 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज को 1988 में एक सड़क दुर्घटना के दौरान पटियाला निवासी की मृत्यु के आरोप में दोषी ठहराया था। सिद्धू पर गुरनाम सिंह के उपर हमला करने का आरोप लगा, जब गुरनाम ने भारतीय क्रिकेटर को अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाने और रास्ता बनाने के लिए कहा तब उन पर हमला किया गया। गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, और सिद्धू को हत्यारा ठहराया गया। उन्हें उच्च न्यायालय ने दोषी ठहराया था और उसे जेल में तीन साल की सजा सुनाई थी। सिद्धू ने तब 2007 में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को निलंबित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी, जिसने उन्हें फरवरी 2007 में अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने और जीतने की अनुमति दी।

#2 अमित मिश्रा (भारत)

भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक अमित मिश्रा इस सूची में आश्चर्यजनक रूप से शामिल हैं। विभिन्न भारतीय समाचार संगठनों के अनुसार 2015 में भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा को उनकी एक महिला मित्र द्वारा शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाने पर गिरफ्तार किया गया। उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने महिला पर केतली फेंकी थी। मिश्रा से बेंगलुरू के अशोक नगर पुलिस थाने में पूछताछ की गई थी लेकिन उन्हें जल्द ही पुलिस थाने में जमानत दे दी गई और उनकी गिरफ्तारी के कुछ घंटों के भीतर छोड़ दिया गया। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए 22 टेस्ट और 36 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली लेग स्पिनरों में से एक रहे हैं, जिन्हें भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला है। मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 156 विकेट लिए (वनडे और टेस्ट मैच) और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 535 विकेट अपने नाम पर दर्ज किए हैं।

#1 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

विश्व क्रिकेट में सबसे उम्दा ऑलराउंडर में से एक बेन स्टोक्स वर्तमान में कठिन दौर से गुजर रहे हैं। कथित तौर पर ब्रिस्टल के एक नाइटक्लब में देर रात हाथापाई के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, इस हाथापाई में एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके चेहरे पर कई चोट आयी थी। घटना के बाद से इंग्लैंड टेस्ट टीम के उपकप्तान टीम के लिए नहीं खेले हैं। स्टोक्स पर सितंबर में ब्रिस्टल में नाइटक्लब के बाहर हाथापाई करने के मामले में झगड़े का दोषी पाया गया है। ब्रिटेन के क्राउन प्रोसीक्यूशन सर्विस ने सोमवार को उनके और दो अन्य के खिलाफ नाइटक्लब में हुई घटना पर चार्जशीट पेश की। 26 वर्षीय खिलाड़ी को ब्रिस्टल में मजिस्ट्रेट्स कोर्ट के सामने तय तारीख को उपस्थित होना पड़ेगा। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 39 टेस्ट और 62 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 95 विकेट और वनडे मैचों में 53 विकेट लिए हैं, साथ ही टेस्ट में 2429 रन और वनडे में 1650 रन उनके नाम हैं। वह पिछले कुछ वर्षों में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं, और इंग्लैंड की एकदिवसीय क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेखक- सुजीत मोहन अनुवादक- सौम्या तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications