सोशल मीडिया ने क्रिकेट को देखने का नज़रिया बदल दिया हैं। इससे केवल दर्शक अपने पसंदीदा खिलाडी के करीब नहीं आएं, बल्कि वें उनसे जुड़ गए हैं। खिलाड़ी की हर हल-चल पर उनकी नज़र होती है।
एक ऐसा हु माध्यम है ट्विटर। यहाँ पर खिलाडी जमकर अपनी भावनाएं अभिव्यक्त करते हैं। इसलिए हम ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर्स के बारे में बात करेंगे। इसमें एबी डीलिविलियर्स, क्रिस गेल और केविन पीटरसन जैसे स्टार खिलाडी शामिल नहीं हैं।
ये रहे ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय 5 क्रिसेक्टर्स:#1 महेंद्र सिंह धोनी5,457,062 फॉलोअर्स
भारत के सिमित ओवर्स के कप्तान एम एस धोनी उन चुनिंदा खिलाडियों में से एक हैं जिनके 5 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। इस लिस्ट के बाकि खिलाडियों के मुकाबले धोनी के ट्वीट्स कम होते हैं। वें केवल करीबी दोस्त और टीम या टीम के खिलाडियों के लिए ट्वीट करते हैं।
धोनी नवंबर 2009 में ट्विटर से जुड़े थे, लेकिन फिर भी अबतक उनके ट्वीट्स बहुत कम हैं। उनकी प्रोफाइल पिक्चर में वें अपनी बेटी के साथ हैं और ट्विटर पर उन्होंने अपने बारे में बताया हुआ है। उसे देखकर ये नहीं लगता की वें अपनी ज़िन्दगी की सभी छोटी बातें हर किसी से शेयर करते हैं।
उनके बायो में लिखा है: "सदस्य टीम इंडिया, बाइकर, गेमर, बाइकर, पुराने गानों के शौक़ीन, पालतू जानवरों से प्यार और चिकन बटर मसाले के भूखे" इसके अलावा वें ट्विटर पर अपने साथी खिलाडी मज़ाक भी उड़ाते हैं।