सोशल मीडिया ने क्रिकेट को देखने का नज़रिया बदल दिया हैं। इससे केवल दर्शक अपने पसंदीदा खिलाडी के करीब नहीं आएं, बल्कि वें उनसे जुड़ गए हैं। खिलाड़ी की हर हल-चल पर उनकी नज़र होती है। एक ऐसा हु माध्यम है ट्विटर। यहाँ पर खिलाडी जमकर अपनी भावनाएं अभिव्यक्त करते हैं। इसलिए हम ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर्स के बारे में बात करेंगे। इसमें एबी डीलिविलियर्स, क्रिस गेल और केविन पीटरसन जैसे स्टार खिलाडी शामिल नहीं हैं। ये रहे ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय 5 क्रिसेक्टर्स: #1 महेंद्र सिंह धोनी 5,457,062 फॉलोअर्स भारत के सिमित ओवर्स के कप्तान एम एस धोनी उन चुनिंदा खिलाडियों में से एक हैं जिनके 5 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। इस लिस्ट के बाकि खिलाडियों के मुकाबले धोनी के ट्वीट्स कम होते हैं। वें केवल करीबी दोस्त और टीम या टीम के खिलाडियों के लिए ट्वीट करते हैं। धोनी नवंबर 2009 में ट्विटर से जुड़े थे, लेकिन फिर भी अबतक उनके ट्वीट्स बहुत कम हैं। उनकी प्रोफाइल पिक्चर में वें अपनी बेटी के साथ हैं और ट्विटर पर उन्होंने अपने बारे में बताया हुआ है। उसे देखकर ये नहीं लगता की वें अपनी ज़िन्दगी की सभी छोटी बातें हर किसी से शेयर करते हैं। उनके बायो में लिखा है: "सदस्य टीम इंडिया, बाइकर, गेमर, बाइकर, पुराने गानों के शौक़ीन, पालतू जानवरों से प्यार और चिकन बटर मसाले के भूखे" इसके अलावा वें ट्विटर पर अपने साथी खिलाडी मज़ाक भी उड़ाते हैं। #4 वीरेंदर सहवाग 5,996,114 फॉलोअर्स चाहे बल्लेबाज़ी हो या कॉमेंट्री या फिर ट्विटर सहवाग हर जगह मजा करते हैं। खिलाडी जो खेल को दिल से खेलते हैं और इसे ज्यादा गंभीर नहीं बनाते उन्हें ही ट्विटर पर ज्यादा फॉलोवर्स मिलते हैं। इसलिए तो सहवाग ट्विटर पर इतने लोकप्रिय हैं। दर्शकों से बात करना, उनके सवलों का जवाब देना और उनके सामने अपनी बातें रखते हैं। इसलिए उनके करीब 6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सहवाग की खास बात ये है की वें न केवल ट्वीट करते हैं बल्कि दर्शकों के सन्देश को रीट्वीट भी करते हैं, जिसकी वजह से सन्देश कईयों तक पहुँचता है। #3 सुरेश रैना 6,430,960 फॉलोअर्स भले हु अक्टूबर 2015 से रैना ने कोई ODI मैच न खेला हो, लेकिन इसके बावजूद वें लिस्ट ने तीसरे स्थान पर हैं। ये इस बात का सबूत है की अगर आप अपने प्रसंशकों से जुड़े रहेंगे तो वें भी आपके साथ होंगे। रैना तीसरे ऐसे खिलाडी हैं, जिनके ट्विटर पर 6 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। रैना ट्विटर से सबसे लेट जुड़ें वाले दूसरे खिलाडी हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके ट्वीट्स लिस्ट के टोपर से ज्यादा हैं। केवल सहवाग के ट्वीट्स की संख्या रैना के ट्वीट्स के संख्या से ज्यादा है। रैना ने भले ही कम क्रिकेट खेला हो, लेकिन वें उम्मीद करेंगे की वें जल्दी वापसी करें और अपने प्रसंशकों को खुश कर दें। न्यूजीलैंड के खिलाफ होनेवाली सीरीज ने अगर उन्हें जगह मिलती है तो वें इस लिस्ट में और ऊपर बढ़ सकते हैं। #2 विराट कोहली 11,049,271 फॉलोवर्स शायद विराट कोहली मैदान पर जितने रिकार्ड्स बनाते हैं उनका हिसाब नहीं रखते लेकिन वें अक्सर अपने फॉलोवर्स क हिसाब रखते हैं। ट्विटर पर 11 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स पाना कोई मामूली बात नहीं है। लगातार क्रिकेट खेलने और प्रैक्टिस के बाद भी कोहली अपने प्रसंशकों के लिए समय निकाल हे लेते हैं। उनके ट्वीट्स हमेशा क्रिकेट से जुड़े नहीं होते। बल्कि जो खिलाडी दूसरे खेलों में अच्छा करते हैं, वें उनके लिए भी ट्वीट करते हैं। हाल ही में उन्होंने साइना नेहवाल को उनकी उपलब्धि पर शुकमनाएं दी थी। अगर इसी तरह से उनकी बढ़ोतरी होती रही तो वें जल्द ही नंबर 1 का स्थान भी हासिल कर लेंगे। #1 सचिन तेंदुलकर 11,172,386 फॉलोवर्स भले ही सचिन ने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया हो, लेकिन फिर भी वें लिस्ट पर नंबर एक स्थान पर हैं। ट्विटर पर भले ही सचिन सबसे देरी से जुड़े, लेकिन फॉलोवर्स के मामले में वें सबसे आगे हैं। कोहली की तरह ही सचिन के ट्वीट्स भी दूसरे और अपने साथी खिलाडियों के लिए होते हैं। इसलिए उन्हें प्रसंशक जब उन्हें मैदान पर नहीं देख सकते तो, ट्विटर के ज़रिये उनसे जुड़े रहते हैं। सचिन की लोकप्रियता उनके ट्विटर फॉलोवर्स से पता चलती है। ये संख्या एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और केविन पीटरसन के फॉलोवर्स के संख्या के बराबर है। लेकिन विराट कोहली की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है और शायद वे सचिन से नंबर एक का स्थान छीन लें। लेखक: श्रीहरि, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी