चाहे बल्लेबाज़ी हो या कॉमेंट्री या फिर ट्विटर सहवाग हर जगह मजा करते हैं। खिलाडी जो खेल को दिल से खेलते हैं और इसे ज्यादा गंभीर नहीं बनाते उन्हें ही ट्विटर पर ज्यादा फॉलोवर्स मिलते हैं। इसलिए तो सहवाग ट्विटर पर इतने लोकप्रिय हैं। दर्शकों से बात करना, उनके सवलों का जवाब देना और उनके सामने अपनी बातें रखते हैं। इसलिए उनके करीब 6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सहवाग की खास बात ये है की वें न केवल ट्वीट करते हैं बल्कि दर्शकों के सन्देश को रीट्वीट भी करते हैं, जिसकी वजह से सन्देश कईयों तक पहुँचता है।
Edited by Staff Editor