भले ही सचिन ने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया हो, लेकिन फिर भी वें लिस्ट पर नंबर एक स्थान पर हैं। ट्विटर पर भले ही सचिन सबसे देरी से जुड़े, लेकिन फॉलोवर्स के मामले में वें सबसे आगे हैं। कोहली की तरह ही सचिन के ट्वीट्स भी दूसरे और अपने साथी खिलाडियों के लिए होते हैं। इसलिए उन्हें प्रसंशक जब उन्हें मैदान पर नहीं देख सकते तो, ट्विटर के ज़रिये उनसे जुड़े रहते हैं। सचिन की लोकप्रियता उनके ट्विटर फॉलोवर्स से पता चलती है। ये संख्या एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और केविन पीटरसन के फॉलोवर्स के संख्या के बराबर है। लेकिन विराट कोहली की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है और शायद वे सचिन से नंबर एक का स्थान छीन लें। लेखक: श्रीहरि, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor