#2 इमरान ताहिर
वर्तमान में इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। हालांकि इमरान ताहिर का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। इमरान ताहिर पाकिस्तान अंडर-19 और पाकिस्तान ए टीम का भी हिस्सा रह चुके है। हालांकि उन्हें पाकिस्तान में लेग स्पिनर के रूप में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने अफ्रीका जाने का फैसला किया। उन्होंने अफ्रीकी महिला से शादी की जिसके बाद साल 2011 में उन्हें अफ्रीका क्रिकेट टीम में खेलने की अनुमति मिल गई। ताहिर ने अफ्रीका का 20 टेस्ट, 85 वनडे और 36 टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। इसके साथ ही इमरान ताहिर एक ऐसे स्पिन गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। स्पिनर के तौर पर ऐसा करनामा करने वाले वो साउथ अफ्रीका के पहले गेंदबाज हैं और अब तक के साउथ अफ्रीका के नौवें सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं।