#4 ल्यूक रोंची
ल्यूक रोंची एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने वाले रोंची दोनों देशों की राष्ट्रीय टीम में शामिल होने वाले एक मात्र खिलाड़ी भी हैं। न्यूजीलैंड में जन्मे ल्यूक रोन्ची युवा होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गए और वहां से क्रिकेट खेलने लगे। साल 2008 में डेब्यू करने वाले ल्यूक रोंची ने ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 4 वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। इसके बाद साल 2012 में ल्यूक रोंची ने न्यूजीलैंड की टीम से खेलना शुरू कर दिया। साल 2013 में ल्यूक रोंची ने न्यूजीलैंड की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की। ल्यूक रोंची ने अपने करियर में 85 वनडे और 33 टी-20 मैच खेले हैं। आखिर में साल 2017 में ल्यूक रोंची ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।