#5 एंड्रयू साइमंड्स
एंड्रयू साइमंड्स को ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर याद किया जाता है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में जन्में एंड्रयू साइमंड्स जब युवा थे तभी वो ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। साल 1995 में एंड्रयू साइमंड्स को इंग्लैंड ए टीम में खेलने के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की जगह ऑस्ट्रेलिया से खेलना सही समझा। एंड्रयू साइमंड्स ने 94/95 सीजन में क्वीन्सलैंड की ओर से अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। साल 2003 में एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की। अपने करियर में एंड्रयू साइमंड्स ने 198 वनडे, 26 टेस्ट और 14 टी-20 मुकाबले खेले हैं। एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 6500 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं साल 2003 का विश्व कप जिताने में एंड्रयू साइमंड्स ने अहम भूमिका निभाई थी। लेखक: सुजीत मोहन अनुवादक: हिमांशु कोठारी