5 मशहूर क्रिकेटर जिन्होंने अपने पहले वनडे मैच में शतक लगाया था

Enter capt

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां एक अच्छी पारी करियर की दिशा और दशा बदल सकती है। ठीक वैसे ही अगर किसी खिलाड़ी ने बुरा प्रदर्शन किया तो उसका करियर हमेशा के लिए ख़त्म हो सकता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि कोई नए बल्लेबाज़ को जब अपनी राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिलता है जो वो उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। कई खिलाड़ियों ने अपने करियर की शुरुआत में ही अच्छा प्रदर्शन किया है। हम यहां ऐसे 5 खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाया है।


#5 इमाम-उल-हक़ (125 गेंदों पर 100 रन बनाम श्रीलंका)

En

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यूएई में 5 मैच की वनडे सीरीज़ चल रही थी। पाकिस्तान ने पहले 2 मैच जीत लिए थे और तीसरा मैच जीतकर निर्णायक बढ़त बनाने की कोशिश थी। तीसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 208 रन बना लिए। इसके बाद पाकिस्तान के डेब्यू खिलाड़ी इमाम-उल-हक़ ने अपने करियर की शानदार पारी खेली। उन्होंने 125 गेंदों में 100 रन बनाए। इस में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। ईनाम का इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ईनाम मिला।

#4 कॉलिन इन्ग्राम (126 गेंदों पर 124 रन बनाम ज़िम्बाब्वे)

Enter captio

प्रोटियाज़ टीम के कॉलिन इन्ग्राम ने अपने वनडे करियर की ज़बरदस्त शुरुआत की थी, लेकिन वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और टीम से बाहर हो गए। उन्होंने अपना आख़िरी वनडे मैच क़रीब 5 साल पहले खेला था। आज राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद न के बराबर है।

साल 2010 में दक्षिण अफ़्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ जारी थी। दक्षिण अफ़्रीका ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। अपना पहला वनडे मैच खेल रहे कॉलिन इन्ग्राम तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए और 126 गेंदों में 124 रन बना डाले। कोलिन मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड से नवाज़े गए और प्रोटियाज़ टीम ने मैच 64 रन से जीत लिया।

#3 केएल राहुल (115 गेंदों में 100* रन बनाम ज़िम्बाब्वे)

Ente

केएल राहुल को ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ सीरीज़ में पहली बार वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के ज़्यादातर अहम खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 168 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ी शुरू की। अंबाती रायडू और केएल राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 162 रन की पार्टनरशिप हुई। डेब्यू खिलाड़ी राहुल ने 115 गेंदों में नाबाद शतक लगाया, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।

#2 मार्टिन गप्टिल (135 गेंदों में 122* रन बनाम वेस्टइंडीज़)

Enter ca

मार्टिन गप्टिल आज न्यूज़ीलैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वो कीवी टीम के एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। साल 2000 में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। गप्टिल के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। गप्टिल ने रॉस टेलर के साथ मिलकर 144 रन की साझेदारी की और 135 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। हांलाकि ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

#1 एंडी फ़्लावर (152 गेंदों में 115* रन बनाम श्रीलंका)

Enter capti

ये कहना ग़लत नहीं होगा कि एंडी फ़्लावर ज़िम्बाब्वे के अब तक के सबसे महान बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। एंडी ने साल 1992 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने वनडे करियर का आग़ाज़ किया था। उन्होंने इस मैच में 152 गेंदों में नाबाद 115 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम के स्कोर को 312 रन पर पहुंचा दिया था। हांलाकि इस मैच में ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को रोकने में नाकाम रहे और मैच गंवा बैठे।

लेखक- कौशिक तुरलापति

अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications