5 मशहूर क्रिकेटर जिन्होंने अपने पहले वनडे मैच में शतक लगाया था
#4 कॉलिन इन्ग्राम (126 गेंदों पर 124 रन बनाम ज़िम्बाब्वे)
प्रोटियाज़ टीम के कॉलिन इन्ग्राम ने अपने वनडे करियर की ज़बरदस्त शुरुआत की थी, लेकिन वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और टीम से बाहर हो गए। उन्होंने अपना आख़िरी वनडे मैच क़रीब 5 साल पहले खेला था। आज राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद न के बराबर है।
साल 2010 में दक्षिण अफ़्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ जारी थी। दक्षिण अफ़्रीका ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। अपना पहला वनडे मैच खेल रहे कॉलिन इन्ग्राम तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए और 126 गेंदों में 124 रन बना डाले। कोलिन मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड से नवाज़े गए और प्रोटियाज़ टीम ने मैच 64 रन से जीत लिया।