#3 केएल राहुल (115 गेंदों में 100* रन बनाम ज़िम्बाब्वे)
केएल राहुल को ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ सीरीज़ में पहली बार वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के ज़्यादातर अहम खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 168 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ी शुरू की। अंबाती रायडू और केएल राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 162 रन की पार्टनरशिप हुई। डेब्यू खिलाड़ी राहुल ने 115 गेंदों में नाबाद शतक लगाया, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।
Edited by Naveen Sharma