#1 एंडी फ़्लावर (152 गेंदों में 115* रन बनाम श्रीलंका)
ये कहना ग़लत नहीं होगा कि एंडी फ़्लावर ज़िम्बाब्वे के अब तक के सबसे महान बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। एंडी ने साल 1992 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने वनडे करियर का आग़ाज़ किया था। उन्होंने इस मैच में 152 गेंदों में नाबाद 115 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम के स्कोर को 312 रन पर पहुंचा दिया था। हांलाकि इस मैच में ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को रोकने में नाकाम रहे और मैच गंवा बैठे।
लेखक- कौशिक तुरलापति
अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Naveen Sharma