5 famous crorepati cricketers facing financial crisis : क्रिकेटर हमेशा से ही दुनिया के अन्य खेलों की तुलना में काफी अमीर एथलीट माने जाते हैं। फुटबॉल या टेनिस वगैरह को अगर छोड़ दें तो क्रिकेटर्स की कमाई की कोई तुलना नहीं की जा सकती। मगर अक्सर देखा जाता है कि जबतक कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल टीम का हिस्सा है उसके पास पैसों की कमी नहीं रहती है। वहीं अगर कुछ सालों के बाद उसका करियर खत्म हो जाता या कोई बीमारी लग जाती है तो उनकी कंगाली की भी खबरें सामने आने लगती हैं। हम आपको ऐसे ही 5 इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो करोड़ों में खेलने के बाद कंगाल हो गए।
1. विनोद कांबली
विनोद कांबली अपने समय के काबिल क्रिकेटर्स में से एक हुआ करते थे। इस वक्त उनकी आर्थिक स्थिती बुरी तरह से खराब है। बीसीसीआई से विनोद कांबली को 30,000 मासिक पेंशन राशि मिलती है। वह उसी से अपना गुजारा करते है।
अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बात करते हुए विनोद कांबली बताते हैं कि मैं एक रिटायर क्रिकेटर हूं और पूरी तरह से बीसीसीआइ की पेंशन पर निर्भर हूं। इस वक्त मेरी आय का स्रोत सिर्फ पेंशन ही है और मैं इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड का आभारी हूं। मुझे असाइनमेंट चाहिए जिससे कि मैं युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकूं।
2. एडम होलिओके
क्रिकेटर एडम होलिओके को 2008 में व्यवसाय में भारी नुकसान हुआ और उनके पास अपना कर्जा चुकाने तक के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। व्यवसाय में हुए नुकसान के बाद से वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
3. मैथ्यू सिंक्लेयर
क्रिकेटर मैथ्यू सिंक्लेयर ने 2013 में क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था। जिसकी बाद से पैसे की कमी की वजह से वह अपना व्यापार भी शुरू नहीं कर पाए। यहां तक की उन्हें नौकरी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।
4. क्रिस केर्न्स
क्रिस केर्न्स ने 2006 के बाद से क्रिकेट खेलना बंद कर दिया। 2013 के बाद केर्न्स आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। यहां तक कि क्रिकेटर को अपनी जीविका चलाने के लिए शौचालयों और बसों की सफाई करते देखा गया था।
5. क्रेग मैक्डरमोट
मैकडरमॉट 2008 में मंदी का शिकार हुए थे। आपको बता दें कि क्रेग मैक्डरमोट ने ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्व कप जिताया था।