भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत के गुमनाम हीरो मुनाफ पटेल भी इस वक्त भारतीय टीम में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। 2011 के वर्ल्ड कप में जहीर खान और युवराज सिंह के बाद वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे। लेकिन अब लगता है कि इस साल वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इसके कई कारण हैं, अगस्त 2011 के बाद से वो किसी भी इंटरनेशनल मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम में इस वक्त कई सारे होनहार युवा तेज गेंदबाज आ रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में मुनाफ का प्रदर्शन उतना बढ़िया भी नहीं रहा है। ऐसे में लगता नहीं है कि वो अब आगे भारतीय टीम के लिए खेल पाएंगे। मुनाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं संभव है कि जिस तरह से जहीर खान ने संन्यास लिया उसी तरह मुनाप पटेल भी क्रिकेट को गुडबाय बोल दें।