क्रिकेट पिच पर हुई बातचीत की पांच दिलचस्प कहानियां

botham-and-gatting-1475178532-800

बीते सालों में क्रिकेट के इस खेल ने काफी तरक्की की है, खेल के तरीके में भी बदलाव आया है। लंबी साझेदारी के दौरान बल्लेबाज़ 22 गज की पिच पर घंटो बिताते हैं, जिससे हर कोई ये सोचता है कि दोनों बल्लेबाज़ मैदान पर क्या बातचीत करते हैं। हालांकि ये जाहिर है कि दोनों हर समय क्रिकेट पर ही चर्चा करते हैं और मैच की स्थिति पर विचार करते हैं, लेकिन कई बार खिलाड़ी आपस में कई किस्से भी शेयर करते हैं। कोई चुटकुला या कोई फनी कमेंट जरूर दबाव की स्थिति में दबाव कम करने में मदद करता है, फिर चाहे वो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जूनियर को दी हुई सलाह हो। ये भी जरूरी नहीं है कि बातचीत पिच पर मौजूद दोनों बल्लेबाज़ों के बीच ही हो, बातचीत विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ भी हो सकती है। चलिए पिच पर ऐसी ही पांच मशहूर बातचीत पर नजर डालते हैं। #5 इयान बॉथम और माइक गैटिंग सर इयान बॉथम नि:संदेह ही दुनिया के शानदार ऑलरांउडर्स में से एक हैं और भारत के खिलाफ एक मैच में उनके जोड़ीदार माइक गैटिंग बॉथम के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे , बांय हाथ के गेंदबाज़ रवि शास्त्री आखिरी ओवर डालने ही जा रहे थे। जैसे की बॉथम ने बताया कि वो काफी गर्म दिन था और वो दोनों ( बॉथम और गैटिंग ) लगभग सारा दिन बल्लेबाज़ी करते रहे। आखिरी ओवर से एक ओवर पहले , गैटिंग ने ओवर की पहली गेंद को स्क्वेयर लेग पर स्वीप किया लेकिन वो आसान रन दौड़ने के इच्छुक नहीं थे , जबकि बॉथम आधी विकेट पार कर चुके थे। तभी बॉथम गैटिंग पर चिल्लाए और पूछा " क्या तुम रन चाहते हो?" जवाब हिला देने वाला था, गैटिंग ने कहा " देखो, आप आज काफी खेल चुके हो, आप नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही रहें , मैं दिन के खेल के अंत तक खेल जाउंगा "। इयान बॉथन ने चेन्नई की नमी और गर्मी में सारा दिन जूझते हुए बल्लेबाज़ी की और नाबाद 149 रन बनाए । अपने साथ को गर्मी से कुछ राहत दिलाने के लिए गैटिंग ने बेहद दोस्ताना भाव दिखाते हुए पूरा आखिरी ओवर अकेले ही खेल लिया। #4 जस्टिन लैंगर और डेविड बून langer-and-boon-1475179059-800 जस्टिन लैंगर ने विध्वंसक मैथ्यू हेडन के साथ मिलकर टेस्ट मैच की महान सलामी जोड़ी बनाई और दोनों सालों तक खेले ।अपनी पुराने यादें ताज़ा करते हुए लैंगर ने एक बेहद दिलचस्ब कहानी बयां की जो की जिन्दगी के काफी पहलुओं से जुड़ी है। लैंगर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड बून के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लैंगर को एक गेंद हेल्मेट पर लगी और उन्हें चक्कर आने लगे तब बून लैंगर के पास आए और उन्होंने कहा " दोस्त , हीरोज़ के लिए यहां कोई जगह नहीं है, अगर तुम गेंद नहीं देख पा रहे हो तो कुछ समय ले लो ।“ कुछ ही देर बाद बून की कोहनी पर गेंद लगी और सभी को लगा की कोहनी टूट गई। लैंगर के चहरे पर हसी थी और उन्होंने बून को जवाब देते हुए कहा “ यहां हीरोज़ के लिए कोई जगह नहीं है।” कहा जाता है कि कई बार जिन्दगी मज़ाक बन जाती है जैसे की जब लैंगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे थे तब मखाया एनटीनी की पहली गेंद लग गई । कुछ ही देर में जोड़ीदार मैथ्यू हेडन ने लैंगर से कहा “बेटे, टेस्ट क्रिकेट में होरीज़ नहीं होते “ लैंगर रिटायर हर्ट हुए और फिर खेलने नहीं आए। # 3 सुनील गावस्कर और सर विवियन रिचर्ड्स capture-1475179238-800 सुनील गावस्कर अद्भुत थे, एक ऐसे बल्लेबाज़ जो अपने साथ के बल्लेबाज़ों से बिलकुल अलग रेस में शामिल थे,गावस्कर के पास विश्व की सबसे प्रख्यात गेंदबाज़ी को खेलने की क्षमता थी। हालांकि महानतम बल्लेबाज़ों की फॉर्म में भी गिराव आ सकता है और गावस्कर को ताकतवर वेस्टइंडीज़ टीम के खिलाफ एक सीरीज़ में बल्लेबाज़ी के लिए नीचे भेजा गया। प्रयोग असफल साबित हुआ और भारतीय टीम दुखदाई स्थिति में थी और बोर्ड पर बिना किसी रन के भारत अपनी 2 विकेट खो चुका था। तेज़ गेंदबाज़ मैलकम मार्शल ने अंशुमन गायकवार्ड और दिलीप वेंगसरकर को 0 पर चलता किया। सुनील गावस्कर के पिच पर आने के बाद एक और दिग्गज विव रिचर्ड्स गावस्कर के पास आए और बोले “इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए हो, स्कोर अभी भी 0 है।” इससे पता चलता है कि भारतीय टीम गावस्कर पर कितना निर्भर करती थी और वो कितने बड़े खिलाड़ी थे, कि विपक्षी टीम के किसी खिलाड़ी ने ये कमेंट किया। #2 वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर sachn-and-sehwag-1475179429-800 वीरेंद्र सहवाग का नाम ब्रायन लारा, सर डॉन ब्रैडमैन और क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों की इलीट लिस्ट में शामिल है जिन्होंने अपने करियर में 2 तिहरे शतक लगाने का कारनामा कर विश्व को अपना मुरीद कर दिया है। भारत के लिए पहला तिहरा शतक साल 2004 में लगा जब पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर भारतीय टीम ने वनडे और टेस्ट सीरीज़ जीती थी। 'नजफ़गढ़ के नवाब' की निर्भय बल्लेबाज़ी से पूरा विश्व परिचित है और मुल्तान टेस्ट में भी कुछ अगल कहानी नहीं थी। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी की और वीरेंद्र सहवाग ने अपनी शानदार पारियों में से एक पारी खेली और ऐतिहासिक 309 रन बना दिए, और तो और सहवाग ने छक्के से अपना तिहरा शतक पूरा किया। सचिन और सहवाग की 336 रन की साझेदारी के दौरान सचिन ने सहवाग से कहा "वीरु, अगर तुमने छक्का लगाने की कोशिश की, तो मैं तुम्हें पिछवाड़े पर मारुंगा।" # 1 ए.बी.डीविलियर्स और विराट कोहली CRICKET-T20-IPL-IND-KOLKATA-BANGALORE आईपीएल ने दुनिया के अलग अलग हिस्सों के खिलाड़ियों को एक ही ड्रेसिंग शेयर करने का मौका दिया है, जो कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। खेल के दो दिग्गज विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स जो कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से खेलते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने इसी साल गुजरात लॉयंस के खिलाफ एक मैच 229 रन की अद्भुत साझेदारी की। इस साझेदारी में दोनों खिलाड़ियों ने 20 छक्के और 15 चौके लगाते हुए अपना- अपना शतक भी पूरा किया। 18वें ओवर की शुरुआत से पहले कोहली ने 40 गेंद पर 51 रन बनाए थे। 19वें ओवर में विराट ने 13 रन बंटोरे और वो 64 रन पर पहुंच गए। जब कोई भी विराट के शतक की उम्मीद तक नहीं लगा रहा था, तब दिल्ली के दिलेर ने आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर 4 छक्के जड़े और एक चौका लगाया और ओवर की एक गेंद रहते 95 रन पर पहुंच गए। आखिरी गेंद से पहले डी विलियर्स कोहली के पास गए और बोले “जब ये चाइनामैन (शिविल कौशिक) मुझे बॉलिंग कर रहा था, तो मैनें इसे 3 छक्के लगाए थे, क्या आप भी वही सोच रहे हो जो मैं सोच रहा हूं?” कोहली ने जबाव देते हुए कहा “नहीं, चुप रहो। मैं कुछ सुनना नहीं चाहता”और पारी के बाद इंटरव्यू में कोहली ने बताया की “ मैं सिर्फ शॉट्स लगाता रहा और आखिरकार शतक तक पहुंच गया।”

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications