वीरेंद्र सहवाग का नाम ब्रायन लारा, सर डॉन ब्रैडमैन और क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों की इलीट लिस्ट में शामिल है जिन्होंने अपने करियर में 2 तिहरे शतक लगाने का कारनामा कर विश्व को अपना मुरीद कर दिया है। भारत के लिए पहला तिहरा शतक साल 2004 में लगा जब पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर भारतीय टीम ने वनडे और टेस्ट सीरीज़ जीती थी। 'नजफ़गढ़ के नवाब' की निर्भय बल्लेबाज़ी से पूरा विश्व परिचित है और मुल्तान टेस्ट में भी कुछ अगल कहानी नहीं थी। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी की और वीरेंद्र सहवाग ने अपनी शानदार पारियों में से एक पारी खेली और ऐतिहासिक 309 रन बना दिए, और तो और सहवाग ने छक्के से अपना तिहरा शतक पूरा किया। सचिन और सहवाग की 336 रन की साझेदारी के दौरान सचिन ने सहवाग से कहा "वीरु, अगर तुमने छक्का लगाने की कोशिश की, तो मैं तुम्हें पिछवाड़े पर मारुंगा।"