क्रिकेट पिच पर हुई बातचीत की पांच दिलचस्प कहानियां

botham-and-gatting-1475178532-800
# 1 ए.बी.डीविलियर्स और विराट कोहली
Ad
CRICKET-T20-IPL-IND-KOLKATA-BANGALORE

आईपीएल ने दुनिया के अलग अलग हिस्सों के खिलाड़ियों को एक ही ड्रेसिंग शेयर करने का मौका दिया है, जो कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। खेल के दो दिग्गज विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स जो कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से खेलते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने इसी साल गुजरात लॉयंस के खिलाफ एक मैच 229 रन की अद्भुत साझेदारी की। इस साझेदारी में दोनों खिलाड़ियों ने 20 छक्के और 15 चौके लगाते हुए अपना- अपना शतक भी पूरा किया। 18वें ओवर की शुरुआत से पहले कोहली ने 40 गेंद पर 51 रन बनाए थे। 19वें ओवर में विराट ने 13 रन बंटोरे और वो 64 रन पर पहुंच गए। जब कोई भी विराट के शतक की उम्मीद तक नहीं लगा रहा था, तब दिल्ली के दिलेर ने आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर 4 छक्के जड़े और एक चौका लगाया और ओवर की एक गेंद रहते 95 रन पर पहुंच गए। आखिरी गेंद से पहले डी विलियर्स कोहली के पास गए और बोले “जब ये चाइनामैन (शिविल कौशिक) मुझे बॉलिंग कर रहा था, तो मैनें इसे 3 छक्के लगाए थे, क्या आप भी वही सोच रहे हो जो मैं सोच रहा हूं?” कोहली ने जबाव देते हुए कहा “नहीं, चुप रहो। मैं कुछ सुनना नहीं चाहता”और पारी के बाद इंटरव्यू में कोहली ने बताया की “ मैं सिर्फ शॉट्स लगाता रहा और आखिरकार शतक तक पहुंच गया।”

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications