#4 एंड्रयू फ्लिंटॉफ
एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 2009 के आईपीएल नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 7.5 करोड़ रुपये के साथ खरीदा था। इतनी भारी भरकम रकम के साथ खरीदे जाने के बावजूद इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल का अनुभव बेहद खराब रहा। फ्लिंटॉफ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ 3 मैच खेंले, जहां उनके नाम सिर्फ 2 विकेट और 62 रन रहे। फ्लिंटॉफ को सुपर किंग्स के लिए खेलते समय चोट के कारण आईपीएल को बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा और उसके बाद वह लीग में वापस नहीं लौट पाये। फ्लिंटॉफ उनके हमवतन केविन पीटरसन के साथ आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी थे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने समान राशि में खरीदा था।
Edited by Staff Editor