#3 थिसारा परेरा
2010 में आईपीएल नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 लाख रुपये में श्रीलंका के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया था। परेरा के लिए सुपर किंग्स के साथ सफर भूल जाने वाला रहा क्योंकि अपने पूरे सीजन के दौरान उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें वह एक भी रन बनाने में नाकामयाब रहे और अपने एक ओवर के स्पेल के दौरान उन्होंने 19 रन लुटा दिए। इस प्रतिभाशाली ऑलराउंडर को 2010 के संस्करण में कोई और मौका नहीं मिला और अंततः उन्हें 2011 आईपीएल के लिए टीम में दोबारा शामिल नहीं किया गया। 2011 की नीलामी से पहले सुपर किंग्स द्वारा द्वारा रिलीज किये जाने के बाद परेरा ने 6 सीज़न में 5 अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें कोच्चि टस्कर्स केरल, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स-XI पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट शामिल रहीं।