#1 टिम साउदी
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी ने 2011 के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान 8 मैचों में 18 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाया, हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन यह कीवी तेज गेंदबाज आईपीएल में अपनी विश्व कप की सफलता को दोहरा पाने में नाकामयाब रहा। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011 के सत्र में घायल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहॉस की जगह पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को 46 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया। साउदी ने उस सत्र में सुपर किंग्स के लिए सिर्फ पांच मैच खेले, जिसमें उनके खाते में सिर्फ 4 विकेट आये। साउदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन पर 1 विकेट रहा। साउदी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन के उद्घाटन मैच के आखिरी ओवर में बेहद मुश्किल यॉर्कर डालकर चेन्नई की जीत सुनिश्चित की। हालांकि उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन न करने के चलते साउथी को आईपीएल 2012 के संस्करण के लिए सीएसके द्वारा रिलीज कर दिए गए। लेखक- अश्वन राव अनुवादक- सौम्या तिवारी